मध्यप्रदेश में नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा नगर पालिका के दैनिक वेतन कर्मचारी ने नगर पालिका के सामने खुद को आग लगा ली. आग में वह बुरी तरह झुलस गया. हालांकि वहां मौजूद लोगों ने उसके शरीर पर पानी डालकर किसी तरह आग बुझाई. फिलहाल, कर्मचारी को गंभीर हालत में गाडरवारा अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. बता दें कि सफाई कर्मचारी राजेश बाल्मीक करीब 70 फीसदी तक जल चुका है. राजेश के मुताबिक वह कई दिनों से सफाई कर्मचारियों को नियमित करने की मांग कर रहा था. पीड़ित की मानें तो आज जब वह नगर पालिका पहुंचा तो उसे परेशान किया गया, जिसके चलते उसने गाडरवारा नगर पालिका के सीएमओ और अन्य तीन कर्मचारियों पर उसे परेशान करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले की गंभीरता देख जांच में ले लिया है. साथ ही तहसीलदार ने भी पीड़ित युवक के कथन लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2IEL0pL
No comments:
Post a Comment