मध्यप्रदेश के झाबुआ में रिटायर्ड फौजी मुरारीलाल जिला कलेक्टर आशीष सक्सेना की गाड़ी के सामने लेट गया. दो साल से परेशान फौजी की फरियाद जिला कलेक्टर ने भी नहीं सुनी और बिना गाड़ी के पैदल ही वहां से चले गए. दरअसल, 17 साल सेना में नौकरी करने के बाद मुरारी लाल ने एक जमीन खरीदी, लेकिन नाले के पास होने के कारण मुरारी लाल को उस जमीन पर घर बनाने की अनुमति नहीं मिली. 2 साल से जिला प्रशासन से गुहार लगा रहे मुरारी लाल को दूसरी जगह जमीन दिलाने का भरोसा दिया गया, लेकिन दो साल से प्रशासन के चक्कर लगा रहे हताश मुरारी को जिला कलेक्टर की गाड़ी के आगे लेटने को मजबूर होना पड़ा. झाबूआ एसडीएम ने मामले में कहा कि रिटायर्ड फौजी मुरारी लाल के लिए जमीन देखी जा रही है और जल्द ही जमीन का चयन कर कार्रवाई की जाएगी.from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2IItIbm
No comments:
Post a Comment