सिवनी के गोपालगंज अंतर्गत बघराज सरकारी वेयरहाउस संचालक के खिलाफ किसानों ने तुलाई में धांधली करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. किसानों ने सोमवार को एन एच 7 पर जाम लगा दिया. किसानों का आरोप है कि वे वेयरहाउस में अपनी फसल शासन के नियम के अनुरूप बोरियों में तय वजन के हिसाब से तुलवाने आए हैं. किसान की फसल तुलने के बाद 5 दिनों से खुले आसमान के नीचे पड़ी हुई है लेकिन वेयरहाउस संचालक किसानों की लाई गई फसल को जबरन बोरियों में वजन बढ़ाने को कह रहा है और विरोध करने पर संचालक किसानों के साथ गाली गलौच कर रहा है. जिसके कारण किसानों की फसल का भुगतान में देरी हो रही है. पुलिस ने हंगामा शांत किया गया और जाम खुलवाया.from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2ID41sJ
No comments:
Post a Comment